Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana: लाभ केवल छोटे एवं मध्यम वर्ग के किसानों को मिलेगा

महाराष्ट्र सरकार ने भी अन्य राज्यों की तरह अपने राज्य में भी किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए एक नई योजना शुरू की है जिसका नाम Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana है। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र में जिन किसानों के खेत सूखाग्रस्त है उन्हें सूखाग्रस्त से मुक्त किया जाएगा। अगर आप महाराष्ट्र के एक किसान है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस योजना के तहत महाराष्ट्र के खेतों जो सूखाग्रस्त श्रेणी में आते है उन्हें सूखाग्रस्त से मुक्त करना है जिससे किसानों उस ज़मीन पर खेती करके अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सके और किसानों को भी रोजगार मिल सके। अगर आप इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल की मदद से ले सकते हैं।

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana Highlights 

योजना का नाम Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana 
योजना की शुरुआत कब हुई2018
योजना को शुरू कियामहाराष्ट्र सरकार के कृषि विभाग में
योजना का मुख्य उद्देश्यमहाराष्ट्र में खेती करने वाले छोटे और मध्यम वर्ग के किसानो की जमीन को सूखा से मुक्त करना।
योजना से लाभार्थी महाराष्ट्र के किसान
योजना की आवेदन प्रक्रिया Online 

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana क्या है?

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana को महाराष्ट्र करने अपने राज्य के उन किसानों के लिए शुरू किया है जो छोटे और मध्यम वर्ग के हैं और उनकी खेती सूखाग्रस्त है। इस योजना के अंतर्गत लाभ देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 4000 करोड रुपए का बजट आवंटित किया है। 

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana के अंतर्गत फसलों के अनुसार खेती पर जोर देगी और किसानों को जलवायु परिवर्तन के कारण हो रही समस्या का समाधान करेगी। अगर आप एक किसान है तो छोटे एवं मध्यम वर्ग के हैं तो आपको भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना का लाभ महाराष्ट्र के लगभग 15 जिलों को दिया जा रहा है।

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana का उद्देश्य 

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र के किसानों को सूखा के कारण हो रही समस्याओं का समाधान अब महाराष्ट्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने 4000 करोड रुपए की योजना भी बनाई है जिसमें सूखाग्रस्त जमीन को सूखा मुक्त बनाया जाएगा जिस पर सरकार के द्वारा काम भी किया जा रहा है।

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana के लाभ और विशेषताएं 

  • इस योजना का लाभ केवल छोटे एवं मध्यम वर्ग के किसानों को दिया जाएगा।
  • इस योजना को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 4000 करोड रुपए का बजट आवंटित किया है।
  • इस योजना से महाराष्ट्र सरकार सूखाग्रस्त क्षेत्रों को सूखा मुक्त करेगी जिससे इन पर खेती की जा सके। 
  • महाराष्ट्र सरकार को इस योजना को पूरा करने के लिए विश्व बैंक ने 2800 करोड रुपए का कर्ज दिया है।

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana की पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र के छोटे एवं मध्यम वर्ग के किसानों को दिया जा रहा है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका महाराष्ट्र का निवासी होना जरूरी है। 
  • इस योजना के तहत आपके पास खुद की सूखाग्रस्त जमीन होनी चाहिए। 

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana किसके लिए है?

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana, महाराष्ट्र के छोटे एवं मध्यम किसानों के लिए है जिनकी जमीन सूखाग्रस्त क्षेत्र में आ रही है। उनकी जमीन को सूखाग्रस्त से मुक्त करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana के लिए जरूरी Documents 

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जमीन के दस्तावेज 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana Registration कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana की Official Website पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Application Form PDF का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
  • जिस पर आपको क्लिक करना है और पीडीएफ को डाउनलोड कर लेना होगा। 
  • उसके बाद इस आवेदन फार्म को आपको सही-सही भरना होगा।
  • और इसके साथ अपने दस्तावेज भी लगा दे जो आपसे मांग गए हैं।
  • फिर इस आवेदन पत्र और दस्तावेजों को कृषि विभाग महाराष्ट्र शासन नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प (PoCRA), 30 A/B आर्केड, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, कफपेराडे पते पर भेज दे।

इसे भी पढ़े :

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana Ka Helpline Number

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana का Helpline Number 1800-120-8040 है, जिस पर आप महाराष्ट्र की इस योजना से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

FAQs:

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana क्या है?

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana को महाराष्ट्र सरकार ने ऐसे छोटे एवं मध्यम वर्ग के किसानों के लिए शुरू किया है जिनकी जमीन सूखाग्रस्त में आती है उनकी जमीन को सूखाग्रस्त से मुक्त करना सरकार का लक्ष्य है।

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana की शुरुआत कब हुई?

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana को महाराष्ट्र सरकार ने 2018 में शुरू किया है।

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana का उद्देश्य क्या है?

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र में सूखाग्रस्त जमीन को सूखा मुक्त बनाना है जिसके लिए सरकार नए-नए प्रयास कर रही है।

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana का Registration कैसे करें?

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana के लिए आप आवेदन कृषि विभाग महाराष्ट्र की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

Leave a Comment