बेटियो को पढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही अपने अपनें स्तर पर मेहनत कर रही है। और इसी की वजह से आज बेटियों का साक्षरता दर बढ़ा है। लेकीन अभी भी कुछ गांव ऐसे है, जहां बेटियों का साक्षरता दर कम है। ऐसे गांवों को ध्यान में रखते हुए, मध्यप्रदेश सरकार ने Gaon Ki Beti Scholarship 2024 योजना की शुरुआत की है, जिसमे बेटियों को लाभ मिलेगा।
आज हम Gaon Ki Beti Scholarship 2024 के लिए आवेदन कैसे करें, आवेदन करने के लिए क्या दस्तावेज़ होने चाहीए। आवेदक की पात्रता क्या होनी चाहिए। आवेदक इसके लिए कब तक आवेदन कर सकता है, इन सभी पर विस्तार से चर्चा करेंगे इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।
Table of Contents
Gaon Ki Beti Scholarship 2024 Highlights
योजना का नाम | Gaon Ki Beti Scholarship 2024 |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश के गांव की बेटियां |
लाभ | प्रतिमाह ₹500 की सहाय |
राज्य | मध्यप्रदेश |
आवेदन की प्रक्रिया | ओनलाइन |
Gaon Ki Beti Scholarship 2024 क्या है?
इस योजना को मध्यप्रदेश सरकार ने 1 जून 2005 को शुरु किया था। तब से लेकर आज तक यह योजना कार्यरत है। गांव के स्कूलों में पढ़ने वाली बालिका जब कक्षा 12 वी में उत्तीर्ण होती है, तो उसे 10 महीनों के लिए प्रति माह ₹500 की Scholarship प्राप्त होती है। यह धनराशि कन्या को प्रोत्साहन के रुप में दी जाति है। यह योजना का लाभ सिर्फ बालिकाओं को मिलेगा, जो 12 कक्षा में उत्तीर्ण हो। जो भी बालिका फर्स्ट क्लास पास हुई हो। उसे इसके लिए आवेदन करना होगा। तब Gaon Ki Beti Scholarship 2024 का लाभ प्राप्त होगा।
Gaon Ki Beti Scholarship 2024 उद्देश्य
Gaon Ki Beti Scholarship 2024 के उद्देश्य की बात करें तो गांव में बेटियां पढ़े, अपनें गांव, जिले का नाम रोशन करें और अपनी एक अच्छी पहचान बना सके इस हेतु से मध्यप्रदेश सरकार इस योजना को पिछले कई सालों से चला रही है। इस योजना से बेटियों को प्रोत्साहन में स्कालरशिप मिलती है, इसी वजह से बेटीया अब पढ़ने जा रही है। और मध्यप्रदेश सरकार का उद्देश्य सिद्ध होता हुआ भी दिखाई दे रहा है।
Gaon Ki Beti Scholarship 2024 के लाभ और विशेषता
- इस योजना के तहत 12 कक्षा में उत्तीर्ण बेटी को ₹ 500 प्रति माह की स्कालरशिप का लाभ मिलेगा। जिसकी मदद कन्या अपनी आगे की पढ़ाई कर सकें।
- इस योजना के जरिए जो भी धनराशि सहायता के रुप में मिलेगी वो सीधे लाभार्थी बेटी के बैंक खाते में प्राप्त होगी।
- इस योजना से छात्र के कौशल का विकास भी होता है।
- इज योजना के तहत बेटियो को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
गांव की बेटी योजना के लिए पात्रता
- आवेदक बेटी मध्यप्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
- आवेदक बेटी होनी चाहिए, अगर बेटा है, तो उसे इस योजना का लाभ नही मिलेगा।
- आवेदक बेटी कक्षा 12वी में उत्तीर्ण होनी चाहिए। जिसमें 60% से अधिक मार्क होने चाहीए।
- आवेदक बेटी ग्रामीण क्षेत्रों की निवासी होनी चाहिए।
- आवेदक बेटी ने स्नातक स्तर की कॉलेज में एडमिशन लिया होना चाहिए।
- आवेदक बेटी के माता पिता सरकारी नौकरी नहीं करते होने चाहिए।
- आवेदक बेटी किसी भी जाति से हो वो इस योजना के लिए पात्र है।
- अगर आवेदक को पहले किसी इस प्रकार की Scholarship का लाभ मिला है, तो वो इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
गांव की बेटी योजना किसके लिए है?
मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना को गांव की बेटियों के लिए शुरु किया है, उसमे भी 12 कक्षा की बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। बाकी कक्षा की बेटियां आवेदन नही कर पाएगी।
Gaon Ki Beti Scholarship 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का 10वी का मार्कशीट
- आवेदक का 12वी का मार्कशीट
- आवेदक के बैंक पासबुक की नकल
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
Gaon Ki Beti Scholarship 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
जैसा की हमने उपर भी बताया की बेटियां ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई कर सके और आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत इच्छुक और पात्र आवेदक से आवेदन मांगे जा रहें है। अगर आपकी बेटी भी इस बार 12वी में 60% से अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण हुई है, तो आप भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है, और इस योजना का लाभ ले सकते है। Gaon Ki Beti Scholarship 2024 की आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप बताई है।
- सबसे पहले आवेदक को https://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहा आपकोइसके होम पेज पर मेनू बार में Online Schemes On The Portal के बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद Schemes Of Higher Education Dept के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
- उसमे Registration(Old/New) for Gaon Ki Beti Yojna 2024 के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- उसके बाद नया एप्लिकेंट आवेदन करें/ New के ऑप्शन पर क्लीक किजिए।
- उसके बाद नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। उसमे आपको अपनी जानकारी को अच्छे से भरना होगा।
- उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक किजिए और मेनुबार से Login के ऑप्शन पर क्लिक किजिए।
- अपनें login User ID और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लिजिए।
- उसके बाद Gaon Ki Beti Scholarship 2024 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा उसमें पर्सनल जानकारी, एकेडमिक जानकारी इत्यादि दर्ज कर दीजीए।
- उसके बाद जो दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए बोला जाए वो सभी दस्तावेज़ अपलोड कर दीजीए।
- उसके बाद सबमिट करें। अगर आपको इस योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की ज़रूरत हो तो इसकी एक प्रिंट निकाल लीजिए।
- इस तरह से आप Gaon Ki Beti Scholarship 2024 के लिए ओनलाइन आवेदन कर सकते है।
Helpline Number
क्या आपने भी Gaon Ki Beti Scholarship 2024 के लिए आवेदन कर दीया या करने वाले है। लेकीन आपको किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो ऐसे में आप इसके Helpline Number पर संपर्क कर सकते है, और अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।
Helpline Numbe: 0755-2661914
FAQs
Gaon Ki Beti Scholarship 2024 क्या है?
यह एक तरह की मध्यप्रदेश सरकार की योजना है, जो गांव के पछात वर्ग की बेटियों के लिए चलाई जा रही है।
Gaon Ki Beti Scholarship 2024 के लाभ क्या है?
इस योजना से 10 महीने तक प्रति महीने ₹500 की Scholarship मिलेगी।
Gaon Ki Beti Scholarship 2024 का उद्देश्य?
गांव बेटियां पढ़ सके
Gaon Ki Beti Scholarship 2024 की शुरुआत किसने की?
इस योजना की शुरुआत MP सरकार ने की है।
Gaon Ki Beti Scholarship 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
इसके लिए MP के State Scholarship पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा।