Karnataka Free Laptop Scheme 2024: dce.karnataka.gov.in आवेदन करे, पात्रता

सभी राज्य की सरकारे अपने राज्य के छात्र के लिए आये दिन कोई ना कोई योजना लाती ही रहती है, इस बार तो कर्नाटक सरकार ने कमाल ही कर दिया है. कर्णाटक सरकार ने Karnataka Free Laptop Scheme 2024 की शुरुआत कर दी है. इस योजना की शुरुआत कर्णाटक के 12वी पास छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम आपको Karnataka Free Laptop Scheme 2024 क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे करे, आवेदन करने के लिए किन दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी आवेदक इसके लिए कब तक आवेदन कर सकता है, आवेदक की क्या पात्रता होनी चाहिए, आवेदक को इस योजना से क्या लाभ होगा. इस तरह की पूरी जानकारी आज हम इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

Karnataka Free Laptop Scheme 2024 Highlight

योजना का नाम Karnataka Free Laptop Scheme 2024
लाभ लाभार्थी को लैपटॉप खरीदने के लिए सहायता मिलेगी
लाभार्थीकर्णाटक के 12 वी छात्रो
उदेश्य छात्रो को लैपटॉप खरीदने के लिए सहयता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

Karnataka Free Laptop Scheme 2024 क्या है?

इस योजना की शुरुआत कर्णाटक सरकार ने राज्य के छात्रो जो इसी साल 12 वी कक्षा में उतीर्ण हुए है, उन्हें प्रोत्शाहन के रूप में लैपटॉप खरीदने के लिए धनराशी प्रदान की जाएगी. इस योजना की सहायता से 12 वी पास छात्रों आसानी से खुद का लैपटॉप ले सकता है. इस योजना के तहत कर्णाटक सरकार लाभार्थी छात्रों को 32 हजार रूपए से लेकर 35 हजार रूपए की सहायता लैपटॉप खरीदने के लिए प्रदान करेगी.

Karnataka Free Laptop Scheme 2024

अगर आप या आप[के परिवार का कोई छात्रों इस साल 12वी पास हुआ है, तो वो भी इस योजना का लाभ ले सकता है, इसकी आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान है, इसके लिए आप आसानी से आवेदन कर सकते हो.

Karnataka Free Laptop Scheme 2024 का उदेश्य

इस योजना का उदेश्य कर्णाटक के ऐसे प्रभावी छात्रो जो इस साल 12 वी कक्षा में पास हुए है. उन्हें प्रोत्शाहन के रूप में सरकार लैपटॉप खरीदने के लिए सहायता प्रदान करेगी. इससे छात्रों आसानी से लैपटॉप खरीद सकेगा , और नयी नयी डिजिटल skils सिख पाएगा. साथ ही छात्रो आपनी की पढाई के लिए भी इस लैपटॉप का उपयोग कर सकता है.

Karnataka Free Laptop Scheme 2024 के लाभ और विशेषताए

  • इस योजना की शुरुआत कर्णाटक सरकार ने की है.
  • इस योजना के तहत कर्णाटक के 12 वी पास छात्रो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.
  • इस योजना के तहत लाभार्थी छात्रों को 35 हजार रूपए की सहायता प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना की सहायता से छात्रों खुद के लिए लैपटॉप खरीद सकता है.

Karnataka Free Laptop Scheme 2024 पात्रता

  • आवेदक छात्रो कर्णाटक का मूल निवासी होना चाहिए.
  • छात्रों 12 वी कक्षा में अच्छे अंको के साथ पास होना चाहिए.
  • आवेदक छात्रों के माता पिता सरकारी नौअकरी में नहीं होने चाहिए.

Karnataka Free Laptop Yojana किसके लिए है?

यह योजना कर्णाटक के 12 वी कक्षा में पास हुए छात्रों के लिए है. इसके अलावा कोई दूसरा छात्रो इस योजना का लाभ नहीं ले सकता.

Karnataka Free Laptop Scheme 2024

Karnataka Free Laptop Scheme 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का शेक्षणिक प्रमाण पत्र
  • आवेदक का बैंक पासबुक
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक मार्कशीट

Karnataka Free Laptop Scheme 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आपने ऊपर बताई जानकारी पढ़ ली है, और आप इस योजना के लिए पात्र है, तो आप भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की पूरी जानकारी यहाँ नीचे हमने स्टेप बाई स्टेप बताई है.

  • सबसे पहले आपको इसके Karnataka educational board में जाना होगा.
  • वहा से आपको लैपटॉप आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा.
  • उसके बाद आपको आवेदन पत्र में जो भी जानकारी मांगी गई है.
  • उसे अच्छे सें भर दीजिये उसके बाद वापिस Karnataka educational board में सबमिट कारक दीजिये.
  • इस तरह से आप इस Karnataka Free Laptop Scheme 2024 के लिए आवेदन कर सकते है.

इसे भी पढ़े:

Helpline Number

क्या आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है, या आवेदन कर दिया है, और आपको किसी तरह की परेशानी हो रही है. तो आप इसके कचेरी जाकर या आपके स्कूल से इस Karnataka Free Laptop Scheme 2024 से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

FAQs:

Karnataka Free Laptop Scheme 2024 क्या है?

यह एक तरह की प्रोत्शाहन राशी है. जो छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी.

Karnataka Free Laptop Scheme 2024 का उदेश्य क्या है?

इस योजना का उदेश्य छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए सहायता करना है.

Karnataka Free Laptop Scheme 2024 का लाभ क्या है?

इस योजना के जरिए छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 35 हजार रूपए की सहायता मिलेगी.

Karnataka Free Laptop Scheme 2024 की शुरुआत किसने की?

इस योजना की शुरुआत कर्णाटक सरकारने की है.

Karnataka Free Laptop Scheme 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

इस योजना के लिए आपको ऑफलाइन ही नापने स्कूल या मुख्य कचेरी से आवेदन करना होगा.

Leave a Comment