Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij: बिहार जमीन दाखिल-खारिज की झंझट खत्म

बिहार में दाखिल खारिज को लेकर एक बिल्कुल नई जानकारी आपके सामने आ रही है जिसमें बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन दाखिल खारिज के लिए एक नई पहल शुरू की है इस पहल का नाम Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij है। यदि आप इसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार सरकार ने जो यह प्रक्रिया शुरू की है इसका सीधा मतलब यह है, कि अब आपको जमीन के लिए दाखिल खारिज करने के लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि आप Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij में आवेदन करते हैं तो आपका दाखिल खारिज में भी आवेदन हो जाता है।

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij Highlights

योजना का नामBihar Suo-Moto Dakhil Kharij
योजना की शुरुआत कब हुई2024
योजना को किसके द्वारा शुरू किया गयाबिहार सरकार के द्वारा
योजना का मुख्य उद्देश्यरजिस्ट्री के साथ दाखिल खारिज का होना
योजना में लाभार्थीबिहार राज्य के नागरिक

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij क्या है?

बिहार सुओ-मोटो दाखिल खारिज के लिए आवेदन जमीन की रजिस्ट्री के साथ-साथ किया जाता है। अगर आप कोई भी जमीन खरीद रहे हैं तो आप Suo-Moto के अंतर्गत दाखिल खारिज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij

आपको आवेदन करने के लिए रजिस्ट्री के साथ-साथ Suo-Moto को अपने पास डाउनलोड करके इसमें अपनी सही-सही जानकारी भरकर इसे आगे जमा करना है। इसके बाद आपकी जमीन की रजिस्ट्री के साथ-साथ दाखिल खारिज भी हो जाती है।

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij का उद्देश्य

Suo-Moto को बिहार सरकार ने शुरू किया है जिसमें अब आपको अलग से दाखिल खारिज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब आप अपनी जमीन की रजिस्ट्री करा लेते हैं, तभी खुद से ही दाखिल खारिज हो जाएगी। अब आपको बार-बार आवेदन करने के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा।

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij के लाभ और विशेषताएं

  • इसके तहत बिहार सरकार ने दाखिल खारिज के झंझट को भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया है।
  • इसमें ज्यादा से ज्यादा 30 से 40 दिन का समय लगता है।
  • अभी वर्तमान में यह सुविधा उन्हीं को मिलेगी जो जमीन को जमावीदार से खरीदेंगे।
  • इसके तहत आपको ज्यादा भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसका आवेदन ऑनलाइन हो जाएगा।

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij की पात्रता

  • इसके लिए केवल बिहार राज्य के नागरिक ही पात्र होंगे।
  • जिस जमीन की दाखिल खारिज हो रही है, लाभार्थी के पास खुद की जमीन होनी चाहिए.
  • आपके पास जमीन या प्रॉपर्टी का नक्शा हो।
  • जमाबंदी में आपके पास उसे जमीन में प्रॉपर्टी की खसरा या खतौनी हो।

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij किसके लिए है?

Suo-Moto Dakhil Kharij, बिहार के उन नागरिकों के लिए है जो जमीन या प्रॉपर्टी खरीदने हैं क्योंकि उन्होंने पहले दाखिल खारिज करनी होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है इसके लिए खुद से ही आवेदन हो जाता है।

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij के लिए जरूरी Documents

  • Suo Moto Dakhil Kharij का भरा हुआ आवेदन पत्र।
  • प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री की रजिस्ट्री
  • आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र
  • राशन कार्ड या बिजली का बिल
  • प्रॉपर्टी का नक्शा
  • प्रॉपर्टी का पुराना खसरा या खतौनी
  • NOC (No Objection Certificate)
  • प्रॉपर्टी के खाता संख्या
  • खेसरा संख्या।

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij Main Registration कैसे करें?

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij का लाभ ले सकते है। इसके लिए आपको इसकी ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आप जरूरी जानकारी दर्ज़ करके इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की पूरी जानकारी हमने यहां नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई है।

  • सबसे पहले आपको इसका आवेदन फॉर्म Download करना है।
  • जिसके लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसमें आपको दाखिल खारिज का एक विकल्प दिया होगा। जिस पर आपको क्लिक करके आगे बढ़ाना है।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाता है।
  • उसके बाद इस आवेदन पत्र को अच्छे से और सही-सही भरे।
  • आवेदन पत्र को सही-सही भरने के बाद उसके साथ जो जो डॉक्यूमेंट मांगे हैं, उन्हें अपलोड करें।
  • फिर अपने आवेदन पत्र को Submit कर दें।
  • उसके बाद इसे फिर से Login करके अपनी रसीद प्राप्त कर लें।
  • इस रसीद को आप अपने पास सुरक्षित रखें।

इसे भी पढ़े:

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij Ka Helpline Number

क्या आप भी इस Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij के लिए आवेदन करना चाहते है, या आवेदन कर दिया है, और आपको किसी तरह की परेशानी हो रही है. तो आप इसके ऑफिस जाकर या इस Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके इस योजना के बारेमे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.

हेल्पलाइन नंबर:18003456215

FAQs

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij क्या है?

Suo-Moto Dakhil Kharij को बिहार सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। जब आप कोई जमीन या प्रॉपर्टी लेते हैं तो जैसे ही आप उसकी रजिस्ट्री कराते हैं तो उसकी दाखिल खारिज भी खुद ही हो जाती है।

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij की शुरुआत कब हुई?

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij को 2024 में ही शुरू किया गया है।

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij का उद्देश्य क्या है?

इसमें आपको किसी भी प्रकार की दाखिल खारिज खुद से नहीं करनी होती है बल्कि जब आप जमीन का रजिस्ट्री कराते हैं यह खुद ही हो जाती है।

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij का Registration कैसे करें?

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment