आजकल बच्चों के जन्म के साथ-साथ उनके भविष्य की भी चिंताएं शुरू हो जाती हैं इन्हीं समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हम लोग जितनी जल्दी हो सके निवेश शुरू कर दें तभी इन चिताओं से छुटकारा मिल सकता है। यदि आप भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हो रहे हैं तो आपको भी PPF खाता खुलवाकर अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें। यदि आप इस खाते के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो हमारे द्वारा लिखी गई PPF Account for Minor को अच्छे तरीके से पढ़ कर इसमें अपना खाता खोल सकते हैं।
दोस्तों यह PPF खाता खोलने में आपको किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा बल्कि सरकार आपके द्वारा निवेश किए गए पैसे पर गारंटी भी देती है। यदि आप इस खाते के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारे दोबारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
PPF Account for Minor Highlights
नाम | PPF Account for Minor |
शुरुआत कब हुई | 1968 |
शुरू किसने किया | भारत सरकार ने |
मुख्य उद्देश्य | बच्चों के भविष्य के लिए आर्थिक सहायता |
लाभार्थी | भारत के सभी नागरिक |
PPF Account for Minor क्या है?
PPF का पूरा नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड है जो निवेश करने के लिए सबसे लोकप्रिय और सुरक्षित विकल्प दिख रहा है जो आपको आपके पैसे की सुरक्षा के साथ-साथ एक अच्छा रिटर्न भी देता है। इसमें एक व्यक्ति केवल एक खाता ही खुला सकता है। यदि व्यक्ति एक से अधिक खाता खुलवाना चाहता है तो वह अपने बच्चे के नाम पर भी इस खाते को खुलवा सकता है।
इसमें आप अपने बच्चों का खाता तब खुलवा सकते हैं, जब उसकी आयु 18 वर्ष पूरी हो जाए या अपने पीएफ के खाते को अपने बच्चों के नाम पर ट्रांसफर भी कर सकते हैं। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब तक आपके बच्चे की आयु 18 वर्ष पूरी नहीं होगी तब तक उसके खाते का संचालन आप ही करेंगे।
PPF Account for Minor का उद्देश्य
PPF Account का मुख्य उद्देश्य अपने बच्चों के आने वाले भविष्य के लिए आर्थिक सहायता को इकट्ठा करना है, जिससे बच्चों को पढ़ाई लिखाई या अन्य किसी चीजों में आर्थिक स्थिति को देखते हुए कठिनाई न उठानी पड़े।
PPF Account for Minor के लाभ और विशेषताएं
- इसमें आप अपना खाता कम से कम ₹500 लगाकर खुलवा सकते हैं, जिसकी मैच्योरिटी लगभग 15 साल के लिए होती है।
- किसी भी बच्चों के जन्म से लेकर 18 साल तक की उम्र तक आप इस खाते को खुलवा सकते हैं।
- पीपीएफ खाते में जमा की गई राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर छूट प्राप्त होती है।
- पीपीएफ एक सरकारी योजना है, जिससे यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसमें जमा राशि पर सरकार की गारंटी होती है।
PPF Account for Minor की पात्रता
- बच्चों के लिए यह खाता खुलवाने की कोई भी न्यूनतम उम्र निर्धारित नहीं की गई है, इसे आप बच्चों के जन्म से ही खुलवा सकते हैं।
- जब बच्चे की उम्र 18 वर्ष हो जाती है तो यह अपने खाते को खुद देख सकता है।
- एक परिवार में रहने वाले केवल दो बच्चों को ही इसका लाभ मिलेगा।
PPF Account for Minor किसके लिए है?
PPF Account for Minor, पीपीएफ खाता 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए खोला जा सकता है। इस खाते का मालिक बच्चा होता है, लेकिन खाते की देखरेख उसके पिता कर सकते हैं।
PPF Account for Minor के लिए जरूरी Documents
- बच्चों के अभिभावक का आधार कार्ड
- बच्चों का आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- बच्चों का पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
PPF Account for Minor Main Registration कैसे करें?
- इसमें अपना खाता खुलवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने पास के बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
- वहां जाने के बाद PPF अकाउंट खोलने के लिए एक आवेदन पत्र ले लें।
- इस आवेदन पत्र में अपनी जानकारी सही तरीके से भरें और साथ ही मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज लगा दे।
- उसके बाद इस फॉर्म को जहां से लिया है वहीं पर जमा कर दें।
- उसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच अधिकारियों के द्वारा की जाएगी।
- यदि आपकी जानकारी सही पाई जाती है तो आपका अकाउंट इसमें खुल जाता है।
इसे भी पढ़े:
- Integrated Child Development Services Yojana 2024: पौष्टिक आहार और अस्पताल की सेवा फ्री में मिलेगी
- Nal Jal Yojana 2024: जल जीवन मिशन योजना भर्ती, आवेदन प्रक्रिया
- Rojgar Sangam Yojana Bihar: रोजगार संगम योजना बिहार, आवेदन प्रक्रिया
- MP Kisan Anudan Yojana: कृषि उपकरण सब्सिडी योजना, आवेदन प्रक्रिया
- MGNREGA Pashu Shed: सरकार मनरेगा पशु शेड योजना के तहत दे रहीं है ₹2 लाख तक की सब्सिडी
PPF Account for Minor Ka Helpline Number
PPF Account for Minor का हेल्पलाइन नंबर 1800-266-6868 है जिस पर आप इस खाते से खोलने से संबंधित जानकारी पूछ सकते हैं।
FAQs
PPF Account for Minor क्या है?
PPF Account को आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए शुरू कर सकते हैं जिसमें उन्हें अपने भविष्य में किसी भी आर्थिक स्थिति का सामना न करना पड़े।
PPF Account for Minor की शुरुआत कब हुई?
PPF Account for Minor की शुरुआत सरकार के द्वारा बहुत समय पहले 1968 में ही शुरू कर दी थी।
PPF Account for Minor का उद्देश्य क्या है?
PPF Account for Minor का मुख्य उद्देश्य पीपीएफ खाते में जमा की गई राशि पर कर छूट लेना है, जिससे अभिभावकों को टैक्स में फायदा भी मिलते हैं।
PPF Account for Minor का Registration कैसे करें?
PPF Account for Minor के लिए आप आवेदन अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर कर सकते हैं।